जिसने बढते तूफानों को थाम लिया, आँसू से भी अंगारों का काम लिया, जिसका पौरुष देख पराजित पाक हुआ, सभी विरोधी अमला हटा हलाक हुआ, जिसने की मरने मिटने की तैयारी, जान गँवा दी, लेकिन बाज़ी न हारी, ऐसे अमर शहीद का तुम वंदन करना, सौ-सौ नहीं हजारों अभिन्दन करना। मांग भरी थी उसने कल ही दुल्हन की, खनखन भी पूरी न सुनी थी कंगन की, चाँद सरीखा मुखड़ा तक न देख सका, एक रात की अंगडाई तक नहीं रुका, रुनझुन करती पायल के स्वर मौन हुए, सिहरन ने भी होंठ हृदयके नहीं छुए, भरी गुलाबों की डाली को भूल गया, फांसी के फंदे पर जाकर झूल गया, ऐसे अमर शहीद का तुम वंदन करना, सौ-सौ नहीं हजारों अभिनन्दन करना। दो ही दिन तो हुए थे घर आया था वो, केक पेस्ट्री थैला भर लाया था वो, जन्मदिवस उसके बच्चे का पहला था, जीवनपथ का पल ये नया रुपहला था, लेकिन सजते-सजते कमरा छूट गया, वक्त लुटेरा बनकर खुशियाँ लूट गया, एक तार ने तार-तार सब तार किए, फिर भी जिसने माँ की खातिर प्राण दिए, ऐसे अमर शहीद का तुम वंदन करना, सौ-सौ नहीं हजारों अभिनन्दन करना। श्रवन सरीखा, एकलव्य सा प्यारा था, अंधे की लाठी, आंखों का तारा था, एक अकेला चाँद, सुदीपक सूबे का, घर...
अब इनकी किस्मत है चाहे जितनी दूर तलक जाएँ, मैंने कोरे कागज़ पर अल्फाज़ के पंछी छोड़े हैं।