सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सौ-सौ नहीं हजारों अभिनन्दन करना

जिसने बढते तूफानों को थाम लिया,
आँसू से भी अंगारों का काम लिया,
जिसका पौरुष देख पराजित पाक हुआ,
सभी विरोधी अमला हटा हलाक हुआ,
जिसने की मरने मिटने की तैयारी,
जान गँवा दी, लेकिन बाज़ी न हारी,
ऐसे अमर शहीद का तुम वंदन करना,
सौ-सौ नहीं हजारों अभिन्दन करना।

मांग भरी थी उसने कल ही दुल्हन की,
खनखन भी पूरी न सुनी थी कंगन की,
चाँद सरीखा मुखड़ा तक न देख सका,
एक रात की अंगडाई तक नहीं रुका,
रुनझुन करती पायल के स्वर मौन हुए,
सिहरन ने भी होंठ हृदयके नहीं छुए,
भरी गुलाबों की डाली को भूल गया,
फांसी के फंदे पर जाकर झूल गया,
ऐसे अमर शहीद का तुम वंदन करना,
सौ-सौ नहीं हजारों अभिनन्दन करना।

दो ही दिन तो हुए थे घर आया था वो,
केक पेस्ट्री थैला भर लाया था वो,
जन्मदिवस उसके बच्चे का पहला था,
जीवनपथ का पल ये नया रुपहला था,
लेकिन सजते-सजते कमरा छूट गया,
वक्त लुटेरा बनकर खुशियाँ लूट गया,
एक तार ने तार-तार सब तार किए,
फिर भी जिसने माँ की खातिर प्राण दिए,
ऐसे अमर शहीद का तुम वंदन करना,
सौ-सौ नहीं हजारों अभिनन्दन करना।

श्रवन सरीखा, एकलव्य सा प्यारा था,
अंधे की लाठी, आंखों का तारा था,
एक अकेला चाँद, सुदीपक सूबे का,
घर का पालनहार, लक्ष्य मनसूबे का,
सरहद पर टिकना भी बहुत ज़रूरी था,
दुश्मन से टक्कर लेना मजबूरी था,
सौ-सौ पर इकलौता था पर भारी था,
ग़लत इरादों की गर्दन पर आरी था,
ऐसे अमर शहीद का तुम वंदन करना,
सौ-सौ नहीं हजारों अभिनन्दन करना.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्यार के दोहे

प्यार युद्ध, हिंसा नहीं, प्यार नहीं हथियार, प्यार के आगे झुक गईं, कितनी ही सरकार। प्यार कृष्ण का रूप है, जिसे भजें रसखान, प्यार जिसे मिल जाये वो, बन जाये इंसान। प्यार हृदय की पीर है, प्यार नयन का नीर, ढाई आखर प्यार है, कह गए संत कबीर। प्यार न समझे छल-कपट, चोरी, झूठ या लूट, प्यार पवित्र रिश्ता अमर, जिसकी डोर अटूट। प्यार में ओझल चेतना, प्यार में गायब चैन, प्यार अश्रु अविरल-विकल, जिसमें भीगें नैन।

दो मुक्तक

चलते रहना बहुत ज़रूरी है, दिल की कहना बहुत ज़रूरी है, देखो, सागर बनेंगे ये आंसू, इनका बहना बहुत ज़रूरी है। शहर आँखों में समेटे जा रहे हैं, स्वार्थ की परतें लपेटे जा रहे हैं, छोड़कर माँ-बाप बूढ़े, कोठरी में, बीवियों के संग बेटे जा रहे हैं.

मुक्तक

यूँ भी हुए तमाशे सौ। पाया एक, तलाशे सौ। जब भी उसका नाम लिया, मुंह में घुले बताशे सौ। यूँ समझो था ख्वाब सुनहरा याद रहा। मुझे सफ़र में तेरा चेहरा याद रहा। कैसे कह दूँ तेरी याद नहीं आई, रस्ते भर खुशबु का पहरा याद रहा.