सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गीत -- अभी तो और चलना है

मेरी सोई हुई पीढ़ी,
उठो फिर से संभलना है,
यही मंजिल नहीं अपनी,
अभी तो और चलना है।

सितारे गुम हैं अम्बर से,
जुदा हर शाख तरुवर से,
सभी वातावरण बिखरा,
सितारों का चमन बिखरा,
सितारों को उगाना है,
चमन फिर से सजाना है,
नए श्रम के नगीने से,
कि अपने ही पसीने से,
तुम्हें अब प्यार से ही,
नफरतों का रुख बदलना है।
यही मंजिल नही अपनी,
अभी तो और चलना है।

ज़रूरत चेतना की है,
ज़रूरत साधना की है,
ज़रूरत एकता की है,
समन्वय वंदना की है,
बनो मुस्कान की दुनिया,
नई पहचान की दुनिया,
अकेली गूँज से हटकर,
बनो सहगान की दुनिया,
अँधेरी राह में सूरज,
तुम्हें बनकर निकलना है।
यही मंजिल नहीं अपनी,
अभी तो और चलना है।

टिप्पणियाँ

  1. खूबसूरत.......प्रेरणा दायक, वीरता से भरी ओजपूर्ण रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. सर.. ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है की आप जैसे ज़हीन इंसान ने मेरे ब्लॉग को पढ़ा. धन्यवाद.. आप भी काफी अच्छा लिखते है.

    जवाब देंहटाएं
  3. bhaut pyara geet likha hai aap sada hi itna achha likthe rahe

    Harikishan

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग़ज़ल- 3

अक्सर तेरे ख्याल से बाहर नहीं हुआ शायद यही सबब था मैं पत्थर नहीं हुआ। महका चमन था, पेड़ थे, कलियाँ थे, फूल थे, तुम थे नहीं तो पूरा भी मंज़र नहीं हुआ। माना मेरा वजूद नदी के समान है, लेकिन नदी बगैर समंदर नहीं हुआ। जिस दिन से उसे दिल से भुलाने की ठान ली, उस दिन से कोई काम भी बेहतर नहीं हुआ। साए मैं किसी और के इतना भी न रहो, अंकुर कोई बरगद के बराबर नहीं हुआ।

दो मुक्तक

चलते रहना बहुत ज़रूरी है, दिल की कहना बहुत ज़रूरी है, देखो, सागर बनेंगे ये आंसू, इनका बहना बहुत ज़रूरी है। शहर आँखों में समेटे जा रहे हैं, स्वार्थ की परतें लपेटे जा रहे हैं, छोड़कर माँ-बाप बूढ़े, कोठरी में, बीवियों के संग बेटे जा रहे हैं.
गंगा पर दस दोहे त्रिदेवों की लाडली, हिम शिखरों की शान। आज धरा से माँगती, जीने का वरदान।1। सिसक-सिसककर कर रही, गंगा यही पुकार। मानव तेरी मातु मैं, मुझे न ऐसे मार।2। देखो जीवन-दायिनी, माँ गंगा बीमार। साँस न टूटे इसलिये, शीघ्र करो उपचार।3। याद रखो कर्तव्य तुम, मत भूलो उपकार। माँ गंगा से हैं जुड़े, इस जीवन के तार।4। रात कहे इंसान से, याद कराये भोर। गंगा को निर्मल बना, मत बन अधिक कठोर।5। गंगाजल से देह है, गंगाजल से प्राण। गंगाजल के मेल से, देव बने पाषाण।6। बूंद-बूंद भूगोल है, लहर-लहर इतिहास। माँ गंगा की गोद में, छिपे कई मधुमास।7। माँ गंगा से ही मिले, भारत को पहचान। गंगा की पाकर कृपा, देव बने इंसान।8। मानो अब प्रत्यक्ष तुम, या फिर इसे परोक्ष। गंगा से जीवन मिले, गंगा से ही मोक्ष।9। गंगाजल से कर तिलक, यह निर्मलतम इत्र। जिस घर गंगाजल रहे, वह घर बने पवित्र।10। -चेतन आनंद